जमकर उमड़ी भीड़, शत्रु के गढ़ में अमित शाह का रोड-शो…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार शाम को प्रदेश की राजधानी पटना में रोड शो किया। रोड शो कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के घर के पास से शुरू हुआ। कदमकुआं से शुरू होकर रोड शो नाला रोड होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन पर पहुंचा। करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटा से अधिक समय लगा। 

रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ 

बीजेपी अध्यक्ष का रोड शो देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह अमित शाह का स्वागत किया गया। लोग घर के छत से फूल बरसा रहे थे। इस दौरान अमित शाह हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। अमित शाह बीजेपी के झंडे और बैनर से सजे रथ पर सवार थे। रथ पर अमित शाह के साथ सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। 

कुछ ऐसा भी बोले शाह 

इसी के बाद रोड शो साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज, बारी पथ होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन पहुंचा। पूरे रूट को बीजेपी के झंडे और गुब्बारों से सजाया गया था। इससे पहले अमित शाह ने आरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया। अमित शाह ने कहा कि महामिलावटी ठगबंधन बिहार को फिर से जंगलराज और लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। 

Related Articles

Back to top button