UGC ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में 1 अगस्त से शुरू होंगे प्रवेश
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 2021-22 सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि तमाम विश्वविद्यालयों को 31 अगस्त 2021 से पहले फाइनल ईयर और सेमेस्टर की परीक्षाएं करवानी होंगी। नए एडमिशन को लेकर भी UGC ने निर्देश दिए हैं।
गाइडलाइंस के अनुसार, 2021 में अंडर ग्रेजुएट्स के एडमिशन में शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके तहत एडमिशन की शुरुआत CBSE, ICSE और दूसरे स्टेट बोर्ड के 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद यानी 1 अगस्त से की जाएगी। नया एकेडमिक सेशन 1 अक्टूबर 2021 से आरंभ होगा। सभी विश्विद्यालयों को एडमिशन प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। रिक्त सीटें भरने के लिए 31 अक्टूबर तक का वक़्त दिया गया है। किन्हीं कारणों से 12वीं के किसी बोर्ड का परीक्षा परिणाम देरी से आता है, तो नया सेशन 18 अक्टूबर से आरंभ किया जा सकता है।
4 बिंदुओं में समझिए पूरी गाइडलाइन
1. कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र 31 अक्टूबर तक एडमिशन रद्द कराने वाले छात्रों से यूनिवर्सिटी कैंसिलेशन फीस नहीं ले सकेगी।
2. 31 दिसंबर तक एडमिशन रद्द कराने वाले छात्र से अधिकतम 1 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिए जा सकते हैं।
3. सेशन ऑनलाइन चलेगा या ऑफलाइन, इसका निर्णय UGC ने राज्यों पर ही छोड़ दिया है।
4. एकेडमिक कैलेंडर और गाइडलाइंस NICTE, NCTE, BCI, NMC, DCI, NIC, PCI और आयुष जैसी एजुकेशनल बॉडी से सलाह के बाद जारी की गई हैं।