देहरादून को मेट्रो का तोहफा मिलने की उम्मीद, पढ़ें पूरी खबर..
देहरादून को लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस बार शहर को मेट्रो का तोहफा मिल सकता है। इस बार के बजट में उम्मीद जताई जा रही है की देहरादून के लिए मेट्रो की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना में केंद्र सरकार भी पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी दे। पहले मेट्रो योजना के द्वारा देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश को भी जोड़ने की योजना थी लेकिन सर्वे के बाद सरकार ने फैसला बदल लिया है। अभी फिलहाल देहरादून में ही मेट्रो चलाने की योजना है। बाद में इसे ऋषिकेश और हरिद्वार से भी जोड़ा जाएगा।
2016 से चल रही है कवायद
देहरादून में मेट्रो चलाने की कवायद 2016 से चल रही है। तत्कालीन सरकार ने एमडीडीए वीसी आर मीनाक्षी सुंदरम की पहल मेट्रो कारपोरेशन का गठन करते हुए दिल्ली मेट्रो में कार्यरत अनिल त्यागी को एमडी नियुक्त किया। पहले देहरादून के आंतरिक मार्ग के साथ ही देहरादून को हरिद्वार- ऋषिकेश से भी जोड़ने की योजना थी, लेकिन अंतिम सर्वे के बाद सरकार ने देहरादून के दो मार्गों पर ही मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है।
केंद्र से 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी चाहता है उत्तराखंड
आगामी केंद्रीय बजट से देहरादून को मेट्रो मिलने की भी उम्मीद है। राज्य सरकार पिछले साल विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले मेट्रो का प्रस्ताव कैबिनेट मंजूरी के बाद केंद्र सरकार के पास भेज दिया था। अब इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार प्रथम चरण में केंद्र सरकार के साथ पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ देहरादून के दो रूट पर नियो मेट्रो चलाना चाहती है।
जुड़ेंगे ये तीन शहर
दूसरे चरण में देहरादून को मेट्रो के जरिए हरिद्वार- ऋषिकेश से जोड़ा जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1600 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है, राज्य सरकार इसके लिए लोन लेगी। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।
एक मेट्रो का रूट एफआरआई से रायपुर तक का होगा। ये दूरी 13.9 किलोमीटर की होगी। इस बीच जहां स्टेशन बनेंगे उसमें एफआरआई, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, गांधी पार्क, सीएमआई, आराघर, नेहरू कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, अपर नत्थनपुर, ओएफडी, हाथीखाना, रायपुर का नाम भी शामिल है।
दूसरा मेट्रो रूट आईएसबीटी से गांधी पार्क तक होगा। इसकी दूरी 8.5 किलोमीटर की होगी। इस बीच जहां स्टेशन बनेंगे उनमें स्टेशन आईएसबीटी, सेवलाकला, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, रेलवे स्टेशन, कोर्ट शामिल हैं।