बिहार बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच या मैगनेटिक वॉच पहनकर आने की अनुमति नहीं

बिहार बोर्ड कल 1 फरवरी से इंटरमीडिएट की और 14 फरवरी से मैट्रिक कक्षा की वार्षिक परीक्षा आयोजित करेगा। बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि मैट्रिक व इंटर कक्षा के किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच या मैगनेटिक वॉच पहनकर आने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी सिर्फ सुई वाली घड़ी पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं। अगर कोई परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक, स्मार्ट या मैगनेटिक वॉच पहनकर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया तो उसे निष्कासित किया जा सकता है। इसकी जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी और वीक्षक की होगी। बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों से इन गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा है। 

इंटर परीक्षा के लिए राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 1318227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 681795 छात्र और 636432 छात्राएं शामिल हैं। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा संबंधित सारी सुविधाओं के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम खोला गया है।

पहली बार इंटर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए यूनिक आईडी दी गई है। इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो जाएगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। पहले दिन प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और द्वितीय पाली में 1.45 से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। 

– परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा 
कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित 
– परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति 
– परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र बॉलपेन ही लेकर जायेंगे
– प्रवेश पत्र गुम होने पर भी मिलेगी परीक्षा देने की अनुमति 
– जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं 
– हर केंद्र पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी 
– केंद्र पर धारा 144 लागू 
– हर केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी 
– परीक्षार्थी की जांच तीन बार होगी

Related Articles

Back to top button