इनकम टैक्स विभाग ने भ्रष्ट अधिकारियों का काला चिट्ठा भेजा मुख्य सचिव को
लखनऊ। UP की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकभवन के मज़बूत सूत्रों के हवाले से यह एक्सक्लूसिव खबर आ रही है कि इनकम टैक्स विभाग ने कई भ्रष्ट IAS व अन्य अधिकारियों का काला चिट्ठा मज़बूत सबूत समेत चीफ सेक्रेट्री DS मिश्रा को भेजा है। CS सैकड़ों पन्ने की ये रिपोर्ट CM योगी को सौंपेंगे। मामला अत्यंत गंभीर है और नामों का खुलासा जल्द किया जायेगा।