दिन का कारोबार खत्म होने पर चांदी 250 रुपये कमजोर होकर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है

 मंगलवार के कारोबार में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। दिन का कारोबार खत्म होने पर सोना 125 रुपये के उछाल के साथ 33,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में तेजी की वजह वेडिंग सीजन के चलते ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग है। वहीं वैश्विक स्तर पर सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर पर है।

हालांकि सोने के उलट आज के कारोबार में चांदी कमजोर हुई है। दिन का कारोबार खत्म होने पर चांदी 250 रुपये कमजोर होकर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि वर्तमान में जारी वेडिंग सीजन के चलते स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी के कारण सोने की कीमतें ऊंची बनी हुईं हैं।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 1,278.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है, क्योंकि मजबूत डॉलर ने सोने की खरीद को महंगा बना दिया है वहीं चांदी भी 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 15.126 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 125 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 33,325 रुपये और 32,175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमत में बीते दिन 40 रुपये की तेजी देखने को मिली थी।

हालांकि छिटपुट मांग के कारण गिन्नी के भाव 25,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं। वहीं तैयार चांदी 250 रुपये की गिरावट के साथ 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 264 रुपये गिरकर 38,876 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही है।

Related Articles

Back to top button