योगी के मंत्री का विवादित बयान, ‘भगवान राम भी नहीं दे सकते 100% अपराध रोकने की गारंटी’

उन्नाव में एक दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अब पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा है.

इन सबके बीच यूपी की योगी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो के अनुसार, मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह से पूछा गया था कि रेप के रोज ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब समाज है, तो समाज में ये कह देना कि 100 फीसदी क्राइम नहीं होगा, ये श्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम भी दे पाए होंगे.

Related Articles

Back to top button