प्रतापगढ़ के कुंडा विधान सभा से राजा भैया ने किया नामंकन
- पहली बार किसी पार्टी से किया नामंकन
- लगातार 6 बार कुंडा से रहे निर्दलीय विधायक के रूप में जीतकर बनाया रिकार्ड
- अपनी खुद की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से किया नामांकन
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता में शुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह* राजा भैया* ने आज कुंडा विधान सभा के लिए एक बार फिर नामंकन किया। राजा भैया सन 1993 से कुंडा विधान सभा से लगातार निर्दलीय विधायक के रूप में रिकार्ड मतों से जीतकर इतिहास रचते हैं।इस बार वह निर्दलीय विधायक के रूप में नहीं बल्कि अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत किया है। राजा भैया कुंडा से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक के रूप में निर्वाचित होते आ रहे हैं।
राजा भैया के साथ उनके दोनो बेटे भी उनका नामांकन कराने प्रतापगढ़ पहुंचे । राजा भैया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की कुंडा और बाबागंज दोनो विधान सभा जहां से जनसत्ता दल चुनाव मैदान में है। कुंडा और बाबागंज ने हमेशा जो कहा वह किया है । पिछली बार कुंडा की जनता ने पिछली बार कहा था एक लाख के पार से जीत होगी। एक लाख चार हजार मतों से जीता । इस बार डेढ़ लाख के पार से जनता ने जिताने का मुझे फैसला किया है। इस मौके पर राजा भैया के दोनो बेटे भी नामांकन कराने राजा भैया के साथ पहुंचे राजा भैया के दोनो बेटे भी मीडिया से मुखातिब हुए। राजा भैया के बेटे कुंवर बृज राज प्रताप सिंह और कुंवर शिव राज प्रताप सिंह ने कहा की वह क्षेत्र की जनता से चाहते हैं की जिस तरह वह हमेशा अपनी सेवा का मौका राजा भैया को देते रहे है वैसे इस बार अपना पूरा आशीर्वाद देकर राजा भैया को जीता कर अपनी सेवा का मौका दें