भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को खिताब बचाने के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताया है। टीम इंडिया पर भरोसा जताने के अलावा द्रविड़ ने टीम को चेतावनी भी दी है। उन्होंने साफ कहा कि एक बुरा दिन आपकी सभी मेहनत पर पानी फेर सकता है।
Rahul Dravid ने Team India को दिया बड़ा मैसेज
दरअसल, राहुल द्रविड़, जिनकी कोचिंग कार्यकाल में 29 जून 2024 को भारत ने 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। अब टी20 विश्व कप 2026 से पहले द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर के मार्गदर्शन वाली टीम की खूब तारीफ की हैं।
बता दें कि भारतीय टीम पिछले करीब तीन सालों से टी20 सीरीज में अजेय है (आखिरी हार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी), जिससे ‘मेन इन ब्लू’ घरेलू सरजमीं पर होने वाले इस वर्ल्ड कप में सबसे खतरनाक टीम नजर आ रही है।
इस कड़ी में द्रविड़ ने कौशिक की किताब द राइज ऑफ द हिटमैन के एक इवेंट में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हम फेवरेट के तौर पर खेलने उतरेंगे और सेमीफाइनल तकजरूर पहुंचेंगे, लेकिन मैंने अपने अनुभव से सीखा है उस दिन कौन-सी टीम बेहतर खेलती है इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा, क्योंकि कोई अच्छी पारी खेलकर आपको परेशान कर सकता है। फिर चाहे इंडियन टीम कितनी भी मजबूत क्यों न हो, ऑफिस में एक खार दिन सबकुछ बिगाड़ सकता है। एक बुरा दिन आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकता है।
द्रविड़ ने ये बयान 19 नवंबर 2023 यानी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की हार को याद करते हुए दिया। जब फाइनल से पहले टीम इंडिया अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करके खिताबी मैच खेलने पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्र्लिया से हार का सामना करना पड़ा।
इतिहास रचना चाहेंगी टीम इंडिया
टीम इंडिया की नजरें टी20 विश्व कप 2026 का खिताब जीतकर इतिहास रचने पर होगी, क्योंकि अभी तक टी20 विश्व कप के इतिहास में कोई भी मेजबान देश ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सका है। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह पहली टीम बन जाएगी।
वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में टीम इंडिया अगर इस बार ये ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है तो वह तीन बार खिताब जीतने वाली भी पहली टीम बन जाएगी।
