कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना से शादी की
एक्टर कुणाल कपूर अब कम ही फिल्मों में नजर आते हैं । करियर की शुरुआत में उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘आजा नचले’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया । हाल ही में कुणाल ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना से शादी की है
इस हिसाब से कुणाल, अमिताभ बच्चन के भी दामाद हुए । उनसे पूछा गया कि शादी के बाद आपकी लाइफ में कुछ बदलाव आया है क्या?कुणाल ने इसके जवाब में कहा- ‘हां बिल्कुल । मैं पहले से बेहतर हुआ हूं । शादी आपके लिए अच्छी भी साबित हो सकती है और बुरी भी ।’
‘आपका पार्टनर आपके अदंर के बुरे इंसान को भी बाहर निकलवा सकता है और अच्छे इंसान को भी। नैना की बात करें तो उनकी वजह से मैं जान पाया कि मेरी कमजोरियां क्या हैं । इसके बाद उन्होंने मेरी कमियों को सुधारने में मदद भी की । मेरे जीवन में उनका अहम योगदान है ।’