चीफ जस्टिस अयोध्या विवाद मामले का फैसला लिखने में व्यस्त

अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई पूरी हाेने के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गाेगाेई अब इसका फैसला लिखने में व्यस्त हैं। वह रात में भी काम कर रहे हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हुई दो मामलों की सुनवाई में ऐसा कुछ हुआ जिससे इस बात का पता चलता है। बता दें कि चीफ जस्टिस गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

चीफ जस्टिस ने साेमवार सुबह हुई दो मामलाें की सुनवाई के दौरान इशाराें-इशाराें में फैसला लिखने में व्यस्त हाेने का जिक्र किया। पहला मामला मुंबई कोस्टल रोड का था। इसकी जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस की बेंच से कहा कि पहले आप लोग व्यस्त थे। इस पर चीफ जस्टिस ने जवाब देते हुए कहा कि हम तो अभी भी व्यस्त हैं।

इसके बाद दूसरे मामले में अदालती कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग के मुद्दे पर एक वकील ने कोर्ट में कहा कि सूरज की रोशनी रोग दूर करती है। इस पर चीफ जस्टिस गाेगाेई ने कहा कि रोशनी हो या नहीं, हम काम करते हैं। कल रविवार था। मैं रात 9.30 बजे तक अपनी मेज पर था।

चीफ जस्टिस की इन बातों से साफ है कि वह अयोध्या विवाद मामले का फैसला लिख रहे हैं। न्यायाधीश गोगोई पहले ही कह चुके हैं कि वह सेवानिवृत्त होने से पहले इस अयोध्या मामले पर फैसला आते देखना चाहते हैं। कारण कि यह मामला काफी लंबे से समय से अदालती कार्यवाही में उलझा हुआ है।

Related Articles

Back to top button