पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे- आशीष श्रीवास्तव
22 सितम्बर 2023 लखनऊ ।
पार्टी के उम्मीद पर खरे उतरेंगे आशीष श्रीवास्तव
- जनपद के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा नए जिला अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन
- व्यापारी , शिक्षक और समाज के सभी वर्गों ने किया सम्मान
प्रतापगढ़ । भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का जनपद के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा के संगठन के जिला प्रभारी केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य आदरणीय नागेंद्र रघुवंशी जी को भी सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अथिति समारोह में शिरकत करने पहुंचे जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने का भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आशीष जी की योग्यता , सरलता , सहजाता और पार्टी के प्रति समर्पण भाव को देखकर पार्टी ने इन्हे प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। आशीष जी पार्टी के उम्मीद पर शत प्रतिशत खरे उतरेंगे। पूर्व विधायक धीरज ओझा ने कहा आशीष के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी ने कहा आशीष जी को अध्यक्ष बनाने का निर्णय पार्टी का स्वागत योग्य है। पूर्व जिला अध्यक्ष के के सिंह ने कहा की आशीष श्रीवास्तव बेहतर अध्यक्ष के रूप में साबित होंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा की आशीष जी की कार्य क्षमता और योग्यता को पार्टी ने पहचाना और मिशन 2024 को फतेह करने में आशीष जी बेहतर अध्यक्ष को भूमिका निभायेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष देवानंद त्रिपाठी ने इस जिम्मेदारी को कांटो भरा ताज बताया और कहा की सभी सभी कार्य कर्ताओं को जोड़कर चलना होगा। बड़ों का आशीर्वाद और छोटो को स्नेह प्राप्त करना होगा। पीबी पीजी के प्राचार्य डॉक्टर अमित श्रीवास्तव और पीबी इंटर कालेज के प्रिसिपल डॉक्टर अनूप सिंह ने अपना आशीर्वाद स्वरूप उद्बोधन दिया। प्रमुख व्यवसाई संजीव आहूजा, रतन जैन , डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा ने भी पार्टी के निर्णय का जमकर स्वागत किया। सांसद संगम लाल गुप्ता जी के अनुज दिनेश गुप्ता ने आशीष श्रीवास्तव की जमकर तरफ कर उनका अंग वस्त्रम से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे पूरी गंभीरता के साथ सबको साथ लेकर पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम सिंह, महामंत्री शिक्षक संघ विनय कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रभात त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी , संजीव आहूजा, रतन जैन, शरद केसरवानी , व्यापार मंडल के मंजीत छबड़ा, गोविंद मंजीत छबड़ा, जेपी मिश्रा पूर्व महासचिव जुबाये, वरिष्ठ भाजपा नेता साधू दुबे, भास्कर पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो संजय मिश्र, जिला अध्यक्ष भाजयुमो अंशुमान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह, संजय सिंह ,बच्चन श्रीवास्तव, प्रबंधक वीएस मेमोरियल राकेश सिंह, सरोजनी इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश भट्ट, रवि प्रताप सिंह, अरुण सिंह कानूनगो,धर्मेंद्र सिंह, गप्पू तिवारी, मुन्ना सिंह, डॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव, गणेश राव , विकास गुप्ता, संजय सिंह सहोदर पुर, दिव्य प्रेम सेवा मिशन को राष्ट्रीय संरक्षिका डॉक्टर श्रद्धा सिंह, रीता श्रीवास्तव, विशाखा श्रीवास्तव, अंजू शुक्ला, उमेश प्रताप सिंह सिटी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमितेंद्र श्रीवास्तव आभार डॉक्टर प्रभात शर्मा ने व्यक्त किया